Ind Vs Aus 1st T20I: Umesh Yadav brutally trolled on social media | वनइंडिया हिंदी

2019-02-25 43

Jasprit Bumrah, who was brilliant throughout the night proved why he is called the best death bowler in the world when he gave away just 2 runs in the penultimate over. 14 runs were needed off the last over and Umesh Yadav was given the responsibility of taking India home. But Yadav lost the plot as bowlers Pat Cummins and Jhye Richardson led Australia to a last-ball 3-wicket win in Vizag. Yadav was then brutally trolled on social media

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम टी20 में टीम इंडिया से एक बार फिर फैंस यही उम्मीद कर रहे थे, इस मैच में भुवनेश्वर कुमार की जगह उमेश यादव खेल रहे थे। आखिरी दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। 19वें ओवर में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट झटकने के साथ ही सिर्फ दो रन ही खर्चने का काम किया। बुमराह ने उमेश के लिए आखिरी ओवर में 14 रन छोड़े, लेकिन उमेश यादव ने आखिरी ओवर में बेहद ही खराब लाइन लेंथ से गेंदबाजी की और टीम को तीन विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा, इसके बाद सोशल मीडिया पर उमेश यादव का जमकर मजाक बनाया गया

#IndiaVsAustralia #1stT20I #UmeshYadav #UmeshYadavTrolled